पिछले हफ्ते एक अलगाववादी खालिस्तानी अमृतपाल द्वारा देश के अंदर अलग देश की मांग करने से भारतीय सम्प्रभुता व सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया था जिसे देखते हुवे अमृतपाल की गिरफ़्तारी को लेकर तमाम भारतीय एजेंसियां हरकत |
अमृतपाल की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने व देश छोड़ कर भागने के कयासों पर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जनपद की भारत नेपाल सीमा से लगी 68 किलोमीटर की खुली अंतर्राष्ट्रीय भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसिया लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं |
43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा निरतंर रूप से सघन गश्ती इत्यादि क्रियाकलापो के द्वारा सीमा पर अपनी चौकस नजर बनाए हुए कार्य / ड्यूटी का निर्वहन कर रही है । किसी भी अप्रिय घटना या अवांछनीय तत्वों के मंसूबो को नाकामयाब करने हेतु विशेष अभियान चला करके आपराधिक घटनाओं को रोक जाता है वर्तमान समय मे कट्टरपंथी भारतीय खालिस्तानी अलगाववादी, स्वंयभू उपदेशक अमृतपाल सिंह सन्धु की गिरफ्तारी को लेकर सभी सीमा चौकियों (ककरहवा ,अलीगढ़वा , बजहा, खुनुवा , धनौरा व चेरीगवा ) को हाई अलर्ट घोषित किया गया है |
जिससे कि उक्त के साथ साथ अन्य सहयोगी लोगों को भी अभिरक्षा में लिया जा सके । इसी क्रम में भारतीय खुफिया तंत्र व प्रतिपक्ष नेपाल APF व अन्य सुरक्षा अभिकरणों के आपसी समन्वय से सीमा व आप पास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और सीमा पर भी निरन्तर रूप से गश्ती की जा रही है ।
*43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री राम कृष्ण डोगरा * ने बताया कि,भारत – नेपाल सीमा कार्यक्षेत्र अंतर्गत हर एक बिंदु पर हमारी पैनी नजर है जिससे कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियो व अवांछनीय तत्वों के मंसूबों को नाकामयाब किया जा सके अन्य सहयोगी सुरक्षा अभिकरणों से परस्पर वार्तालाप कर के जरूरी दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है और विशेष रूप से अभियान भी चलाया जा रहा हैं।