उसका बाजार – छुट्टा पशुओं को गौशाला में कराया बंद

देवेंद्र श्रीवास्तव 

उसका बाजार सिद्धार्थनगर। छुट्टा पशुओं से परेशान किसान को अब राहत मिलने की उम्मीद बढ गयी है।कारण कि नपं प्रशासन ने कस्बे भर में विभिन्न स्थानों पर छुट्टा पशुओं घूम रहे पशुओं को मंगलवार को एक विशेष अभियान चला कर छुट्टा पशुओं को पकड़वाकर नगर के गौशाला में कराया।

छुट्टा पशु से किसान से लेकर राहगीर तक परेशान थे। छुट्टा पशुओ की चपेट में आने से लोग चोटिल भी हो रहे थे।ऐसे में किसानों और राहगीरो के मुसीबत का शबब बनरहे छुट्टा पशुओं को नगर पंचायत ने अपने कर्मचारी लगकर क्षेत्र के दर्जनों छुट्टा पशुओ को पकड़ गौशाला मे ले जाकर बन्द कराया ।

ईओ विंध्याचल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को परसा बुजुर्ग स्थित गौशाला में शिफ्ट कराया गया है और जो भी बचे छुट्टा पशु है उनको भी पकड़वाकर गौशाला में ले जाया जाएगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post