Skip to contentDr Shah alam
शोहरतगढ़ पुलिस व एसएसबी टीम ki sanyukt karywahi द्वारा सिंहोरवा पुलिया के पास से पिकअप नं0 UP 40 T 9064 पर लदे 34 राशि बकरा पशुओं को बरामद कर पशुओं के प्रति क्रूरता करने वाले अज्ञात तस्करों के विरुद्ध थाना शोहरतगढ़ पर मु0अ0सं0 87/23 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मु0आरक्षी इकरामुल्ला खान, चौकी कोटिया, थाना शोहरतगढ, जनपद सिद्धार्थनगर , आरक्षी दुर्गेश कुमार, चौकी कोटिया, थाना शोहरतगढ, जनपद सिद्धार्थनगर , एएसआई करन सिंह, एसएसबी 43बीएन सिद्धार्थनगर जी कम्पनी बीओपी कपसिहवा सिद्धार्थनगर , आरक्षी विकास कोहली, एसएसबी 43बीएन सिद्धार्थनगर जी कम्पनी बीओपी कपसिहवा सिद्धार्थनगर, आरक्षी संजय कुमार, एसएसबी 43बीएन सिद्धार्थनगर जी कम्पनी बीओपी कपसिहवा सिद्धार्थनगर , आरक्षी विकेश कुमार एसएसबी 43बीएन सिद्धार्थनगर जी कम्पनी बीओपी कपसिहवा सिद्धार्थनगर शामिल रहे।
error: Content is protected !!