प्राथमिक विद्यालय कौलपुर ग्राट मैनहवा मे वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम संपन्न 

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । विकास क्षेत्र लोटन बाजार् अंतर्गत ग्राम कौलपुर ग्रांट मैनहवा के प्राथमिक विद्यालय मे शुक्रवार को विधिवत तौर तरीके से वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम सत्र 2022-2023 को रीति रीवाज से संपन्न हुआ । विद्यालय मे कुल 143 बालक बालिकाओं ने शिक्षा ग्रहण कर रहे थे ।

      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान मोहम्मद बसीर और वरिष्ठ पत्रकार जाकिर खान रहे । बसीर और खान ने सयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जो बच्चे कड़ी मेहनत करेंगे उन्ही के जीवन मे कल रौशनी अवश्य आएगी ।

      प्रधानाध्यापक मोहम्मद याकूब एवं सहायक अध्यापक रविशंकर मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि विद्यालय मे कक्षा 5 मे 25 छात्र , कक्षा 4 मे 29 छात्र , कक्षा 3 मे 28 छात्र , कक्षा 2 मे 29 छात्र तथा कक्षा 1 मे 32 छात्र छात्राओं मे परीक्षा फल व अंक पत्र दिया गया । परीक्षा फल पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिले ।

        इस अवसर पर शिक्षा मित्र राजेश कुमार , महिला अभावक सावित्री ,माया , दामयंती , रमेश विश्वकर्मा , विजय राजभर सहित अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post