पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचला मौत

अभिषेक शुक्ला 

सिद्धार्थनगर ।जोगिया कोतवाली क्षेत्र के बांसी नौगढ़ मार्ग पर स्थित फजीहतवा नाले के पास मंगलवार देर रात एक वाहन ने पैदल जा रहे व्यक्ति को कुचल दिया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है

क्षेत्र के सतवाड़ी गांव निवासी गोविंद लोधी उम्र 40 साल पुत्र भागीरथी मंगलवार को घर से किसी काम से निकला था रात तकरीबन 10:00 जोगिया पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के बांसी नौगढ़ मुख्य मार्ग पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ है।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े व्यक्ति को देखा किसी वाहन ने उसे रौंद दिया था घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच इसी बीच मृतक के पिता भागीरथी भी मौके पर पहुंचे उन्हें शव की शिनाख्त अपने पुत्र गोविंद लोधी के रूप में की। हुआ किस लिए घर से निकला था, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।