📅 Published on: March 31, 2023
संवाददाता तौहिद खान
सिद्धार्थनगर : जिले की राजस्व,पुलिस और एसएसबी की टीमों ने संयुक्त रूप से एसडीएम सदर ललित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बृहस्पति वार की शाम को छापेमारी की भारत नेपाल सीमा के सटे गांव से भारी मात्रा में खाद्यान्न बरामद किया इस दौरान सदर एसडीएम ललित कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की बरामद किए गए यह खाद्यान्न तस्करी कर नेपाल ले जाने के लिए रखे गए थे मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी में 226 बोरे गेहूं और चावल के बरामद हुए नौगढ़ तहसील क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा के अलीगढ़वा बॉर्डर से सटे पिपरहवा गांव और उसके आसपास के तीन जगहों पर छापेमारी की गई ।
इस छापेमारी के बारे में एसडीएम सदर ललित कुमार मिश्रा ने और बताया कि मौजूदा समय में भारत नेपाल सीमा पर खाद्यान्न की तस्करी की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए मुखबिर की सटीक सूचना पर जिले की राजस्व, एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई जिससे खाद्यान्न की इतनी बड़ी बरामदगी संभव हो सकी है।
एसडीएम सदर ने बताया कि बरामद किए गए इन खाद्यान्न को तीन जगहों पर स्टोर करके रखा गया था और मौका देखते ही इन्हें साइकल से खुली सीमा का फायदा उठाते हुए नेपाल पहुंचा दिया जाता। उन्होंने कहा कि इस वक्त पर शासन हमेशा की तरह अलर्ट मोड में है खाद्यान्न की तस्करी किसी भी हाल में ना होने के लिए प्रशासन संकल्पित है उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार होती रहेगी इस दौरान संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।