Skip to content
एसएसबी एवं एपीएफ नेपाल के साथ हुआ समन्वय बैठक
Kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 43वी वाहिनी द्वारा निरतंर रूप से सघन गश्ती इत्यादि क्रियाकलापो के द्वारा सीमा पर अपनी चौकस नजर बनाए हुए ड्यूटी निर्वहन कर रही है।
किसी भी अप्रिय घटना या अवांछनीय तत्वों के मंसूबो को नाकामयाब करने हेतु विशेष अभियान चला करके आपराधिक घटनाओं को रोक जाता है।
वर्तमान समय मे कट्टरपंथी भारतीय खालिस्तानी अलगाववादी, स्वंयभू उपदेशक अमृतपाल सिंह सन्धु की गिरफ्तारी को लेकर सभी सीमा चौकियों ककरहवा, अलीगढ़वा, बजहा, खुनुवा, धनौरा व चेरीगवा को हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
जिससे कि उक्त के साथ साथ अन्य सहयोगी लोगों को भी अभिरक्षा में लिया जा सके। इसी क्रम में भारतीय खुफिया तंत्र व प्रतिपक्ष नेपाल एपीएफ व अन्य सुरक्षा अभिकरणों के आपसी समन्वय से सीमा व आप पास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और सीमा पर भी निरन्तर रूप से गश्ती की जा रही है ।
सशस्त्र सीमा बल 43वी वाहिनी के कमाडिंग अधिकारी राम कृष्ण डोगरा ने बताया कि भारत – नेपाल सीमा कार्यक्षेत्र अंतर्गत हर एक बिंदु पर हमारी पैनी नजर है, जिससे कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियो व अवांछनीय तत्वों के मंसूबों को नाकामयाब किया जा सके।
अन्य सहयोगी सुरक्षा अभिकरणों से परस्पर वार्तालाप कर के जरूरी दिशा निर्देश जारी किया जा रहा है और विशेष रूप से अभियान भी चलाया जा रहा हैं।
error: Content is protected !!