Skip to content
Kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। यश भारती विभूषित और समाजवादी अध्ययन केंद्र के संस्थापक मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ ने समाजवादी अध्ययन केंद्र में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आगामी 3 अप्रैल दिन सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित लोहिया कला भवन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय का अभिनंदन समारोह आयोजित हो रहा है। माता प्रसाद पांडेय के राजनैतिक सक्रिय जीवन के 50 वर्ष पूरे होने पर यह आयोजन हो रहा है। पांच दशकों की राजनैतिक जीवन यात्रा में श्री पांडेय सात बार इटवा से विधायक निर्वाचित होने के साथ देश की सबसे बड़ी विधानसभा उत्तर प्रदेश के दो बार स्पीकर रहे हैं, उनके इस कार्यकाल के दौरान स्मृति शेष नेता जी मुलायम सिंह यादव और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहे हैं। इसके अतिरिक्त श्री पांडेय एक बार अविभाजित उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और मौजूदा उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री रहे हैं।
माता प्रसाद पांडेय के गौरवपूर्ण सार्वजनिक जीवन में अटूट निष्ठा, ईमानदारी और जन पक्षधर राजनीति के पचास वर्ष पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, गोरखपुर विश्वविद्यालय, वर्धा अंतर्राष्ट्रीय विश्व विद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं अकादमिक विद्वान, समाजवादी पार्टी के कई प्रमुख पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व सांसद, वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक सहित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश संगठन के महत्वपूर्ण महानुभाव शामिल होंगे।
अभिनंदन समारोह में माता प्रसाद पाण्डेय का हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू भाषाओं में अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही तथागत बुद्ध से जुड़े प्रतीक चिन्हों से अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर माता प्रसाद पाण्डेय के सदन में दिए गए वक्तव्य, जीवन संघर्ष पर केंद्रित समाजवादी सृजन पत्रिका का विमोचन और वाराणसी के साथियों द्वारा कबीर गायन की प्रस्तुति होगी।
समारोह में लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का सम्मान भी होगा।
श्री मिश्र ने बताया कि मौजूदा दौर में जब राजनीति और राजनैतिक व्यक्तियों के बारे में अनेक सुनियोजित दुष्प्रचार किया जा रहा है ऐसे में लोकतान्त्रिक व्यवस्था में जीवन पर्यंत राजनैतिक सुचिता का अनुसरण करने वाले माता प्रसाद पाण्डेय की पांच दशकों की राजनैतिक यात्रा दुर्लभ एवं विशिष्ट है। ऐसे में उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह पूरे राजनीति और राजनीतिज्ञों का सम्मान है।
इस अवसर पर कमरूज्जमा खान निवर्तमान जिला महासचिव, जावेद खान निवर्तमान जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, अजय चौरसिया निवर्तमान जिला महासचिव, अमित यादव निवर्तमान जिला महासचिव यूथ ब्रिगेड सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!