भारतीय स्टेट बैंक शोहरतगढ़ : कर्मचारी हुवे कोरोना पॉजिटिव काम काज ठप्प , व्यापरियों को चिल्हिया जाकर शाखा पर जमा करना पैसा
संजय पाण्डेय
शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर क़स्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा शोहरतगढ़ के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और सभी होम QUARENTEEN बताये जा रहे हैं तीन अन्य क्रमचारियों की R T P C R रिपोर्ट आनी बाकी है | बाकी कर्मचारी नेगेटिव हैं | कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारी बैंक में मुख्या पटल का काम देखते थे , उनके कोरोना पॉजिटिव होने से बैंक के काम काज पर सीधे तौर पर असर पड़ा है |
आज व्यापरियों द्वारा अपने लेन दें करने जमा निकासी हेतु भारतीय स्टेट बैंक शाखा चिल्हिया पर जाकर अपना काम काज निपटाना पड़ा है | जो कर्मचारी कम पड़ गए हैं उनकी जगह कोई दूसरा कर्मचारी उपलब्ध नहीं है बैंक में पहले से मौजूद क्रमचारियों से ही काम चलाना पद रह है |
इस सम्बन्ध में रीजनल ऑफिस से बात करने पर मौके पर मौजूद अधिकारी मनोज दुबे से पुछा गया कि जो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और वह सेल्फ QUAREENTEEN हो गए है | ऐसे में बैंक में काम काज पर जो असर पड़ेगा उसके लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्या कर रहा है इस पर अधिकारी ने बताया कि हम अन्य ब्रांचों से प्रयास में है कहीं न कहीं से शोहरतगढ़ में क्रमचारियों की कमी को पूरा करने का प्रयास जारी है | बैंक के काम काज पर असर नहीं होने दिया जायेगा |
ग्राहकों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी शोहरतगढ़ शाखा से सम्बंधित खाताधारकों का लेन देन जमा निकासी उसी ब्रांच पर होगी |
बहर हाल तीन क्रमचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने से बैंक के काम काज पर सीधा असर पड़ा है लेकिन जिन तीन और क्रमचारियों का कोरोना रिपोर्ट आन बाकि है अगर उनका भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया तो बैंक का काम कैसे चलेगा | इसके लिए त्वरित प्रयास होना चाहिय जिससे खाता धारकों को परेशानी न उठानी पड़े |
इससे पूर्व के कोरोना काल में भी ऐसे कई मौके आ चुके हैं जिसके कारन व्यापारियों किसानों को चिल्हिया शाखा पर अपने जमा निकासी का काम करने के लिए जाना पड़ता था |