बढ़नी ब्लॉक सभागार में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
Ozair khan
बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में गुरूवार को ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशित लक्ष्य को पूरा करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जानकारी दी गयी। संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला में निपुण भारत, डी.बी.टी., शारदा कार्यक्रम के तहत रोज आओ स्कूल, आउट आफ स्कूल, आपरेशन कार्याकल्प, 19. पैरामीटर पर उन्मुखीकरण करने सहित अन्य बिन्दुओं पर जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त सभी परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय सीडब्ल्यूएसएन का निर्णमान कराने के लिए बताया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि मीनाक्षी चौधरी, खंड विकास अधिकारी बढ़नी संजय कुमार, सी डी पी ओ रविंद्र यादव ,प्रभारी चिकित्साधिकारी पी एच सी बढ़नीअविनाशचौधरी ,सहायक विकास अधिकारी अनुपम सिंह आदि सहित अन्य ने संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ग्राम प्रधान झरूवा वी पी जैसवाल , प्रधान खडकुईयां mobassir हुसैन , नसीम खान , अब्दुराशीद ग्राम प्रधान arri मुकुल यादव सहित प्रधानाध्यापकगण, रामू प्रसाद , संदीप कुमार , देवेंद्र कुमार प्रदीप कुमार विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।