घात लगाकर पेट्रोल पंप मालिक मैनेजर और परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला ,हमले के बीस घंटे बाद भी हमलावर पुलिस की पकड़ से बाहर

Democrate

शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर पंजाब नेशनल बैंक शोहरतगढ़ शाखा के निकट ही दर्जन भर से अधिक हमलावरों ने बुधनैय्या पकड़ी स्थित एक पेट्रोल पंप मालिक मैनेजर सहित परिवार के लोगों पर जान लेवा हमला किया गया उसके बाद से आरोपी फरार हैं।

घटना शनिवार रात लगभग दस और साढ़े दस बजे के बीच घटित हुई जब श्री विनायक पेट्रोल पंप बुद्धनैया पकड़ी के मालिक अमरेंद्र कुमार चौधरी अपने परिवार के साथ लखनऊ से इंटरसिटी ट्रेन से शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतर कर अपने कर में बैठकर पकड़ी के लिए प्रस्थान करने वाले ही थे की अचानक से चारों तरफ से हमलावरों लाठी डंडों से जान लेवा हमला कर दिया ।

जिसमें अमरेंद्र कुमार चौधरी , सुभाष चौधरी ,मैनेजर अनिल कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्य बुरी तरह से घायल हो गए घायल अवस्था में लोगों को सी एच सी शोहरतगढ़ लाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुवे डॉक्टरों ने उन्हें जिले पर रेफर कर दिया जिला अस्पताल पर पहुंचते ही हालत और खराब हो गई जहां से उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया ।
घटना के बीस घंटे बाद भी हमलावरों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी हमला से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के साथ ही आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हवा है।
समाचार लिखे जाने तक थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ ,सी ओ शोहरतगढ़ बी ए एस पी सिद्धार्थनगर से संवाददाता ने बात करने की कोशिश की लेकिन मामले में किसी अधिकारी का बयान नहीं मिला पाया है।

शनिवार रात हुई इस जान लेवा हमले को लेकर पेट्रोल पंप मालिक अमरेंद्र कुमार चौधरी के तरफ से थाने पर तहरीर दी गई है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
15:48