Skip to content
निजाम अंसारी
बढ़नी विकास खंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांव के नागरिक भारी बाढ़ फसल की तबाही के बाद बरसात का मौसम गुजर जाने के बाद भी काफी दिन बाद भी परेशान हैं। समस्या को लेकर तौलिहवा गांव निवासी निसार अहमद ने जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी। विधायक विनय वर्मा ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
विधायक की ओर से डीएम को लिखे पत्र में अवगत कराया गया है कि तुलसियापुर-बढ़नी पीडब्ल्यूडी मार्ग से कटकर झुंगहवां-झुलनीपुर मार्ग पर इटहिया टोले के दक्षिण में बूढ़ी राप्ती नदी ने वर्ष 202 में ही मार्ग को काट दिया था।
तभी से मार्ग पर बाइक व पैदल के अलावा चारपहिया वाहन का आवागमन पूरी तरह से बंद है। ग्रामीणों की शिकायत पर पिछले वर्ष अप्रैल 2022 में भी पत्र लिखा था, पर मार्ग की मरम्मत नहीं हो पाई।
लगभग डेढ़ वर्ष से अधिक का समय बीत गया, पर संबंधित विभाग ने मार्ग को सही कर आवागमन शुरू नहीं किया। विधायक ने जिलाधिकारी से कहा कि पीडब्ल्यूडी व सिंचाई विभाग को मार्ग के निर्माण व कटान को रोकने का स्थाई उपाय करने का निर्देश दें, जिससे क्षेत्रीय लोगों की महत्वपूर्ण समस्या का समाधान हो सके।
तौलिहवा निवासी निसार अहमद ने कहा कि तौलिहवा टोला इटहिया गांव के दक्षिण तरफ बूढ़ी राप्ती नदी 2017 से काटते काटते पीडब्ल्यूडी सड़क को नदी में गिरा दिया। बताते चलें की पिछले वर्ष आई भयावह बाद में किसानों का जो नुकसान हवा वह तो हवा ही इसके बावजूद सड़क बिजली पानी जैसे आवश्यक वस्तुओं के लिए भी आम जनता को बहुत मुसीबतें उठानी पड़ी है।
सड़क बहे लगभग एक वर्ष आने को है लेकिन विभाग की तरफ से अभी तक किसी भी तरह का प्रयास नहीं किया गया है अब जब जनता अपने बेसिक नीड्स को लेकर आवाजें उठा रही हैं तो अब काम को लेकर उत्सुकता बढ़ी है।
error: Content is protected !!