📅 Published on: April 13, 2023
ओजैर खान
बढ़नी,सिद्धार्थनगर। ढेबरुआ थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं क्यों कि पुलिस उनको पकड़ पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुधवनिया बुजुर्ग से पल्सर बाईक महीनों पहले घर के बरामदे से चोरी हो गई थी लेकिन अभी तक उसका खुलासा नहीं हो सका। बढ़नी से पूर्व बैंक मैनेजर इफ्तिखार अहमद के घर से उनकी एक बाईक गायब हो गई थी बाईक तो मिल गई लेकिन चोर का पता नहीं लग सका।
न्यू स्टार हॉस्पिटल बढ़नी ब्लॉक के बगल से दयाराम यादव कटैयाभारी निवासी व्यक्ति की भी मोटर साईकिल गायब हो गई थी उसका भी पता नहीं चल सका। ऐसे ही कई मोटरसाइकिल थाना क्षेत्र से गायब हो चुकी हैं लेकिन चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आ सकें हैं जो कि चिन्ता का विषय है।
मिली जानकारी के अनुसार ढेकहरी बुजुर्ग चौराहे पर सीएसपी का ताला तोड़ कर चोरी हुआ था लेकिन अभी तक ढेबरुआ पुलिस उसका भी पता नहीं लगा पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार ढेबरुआ थाना क्षेत्र के कई गावों में सागवन के पेड़ की चोरी हो रही है लेकिन पुलिस उसका भी पता लगा पाने में पूरी तरह फेल है जो कि गंभीर चिन्ता का विषय है।
प्रधान संगठन पंचायतीराज बस्ती मंडल के महामंत्री अनुज चौधरी का कहना है कि ढेबरुआ पुलिस द्वारा अगर इसी तरह कार्यवाही करने में देरी होती रही तो चोरों के हौसले और बुलन्द होते रहेंगे जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त होगा जो की गंभीर चिन्ता का विषय है।