सिद्धार्थ नगर – अतीक अहमद के मर्डर के बाद एस पी अमित आनंद ने संवेदनशील कस्बे में किया फ्लैग मार्च अल्पसंख्यक नेताओं के साथ थाने पर बैठक

Democrate

सिद्धार्थ नगर। पुलिस अभिरक्षा में अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के साथ ही बुद्धजीवी वर्ग में इस बात का विरोध है कि प्रदेश में कानून और संविधान के हिसाब से न्याय प्रक्रिया चलेगी या सत्ता के इशारे पर एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल पावर के हिसाब से चलेगा |

या साहब को दिव्य स्वपन आगया कि फलानवा का घर गिर जाना चाहिए तो सुबह होते ही बैनामा शुदा मकान जमींदोज हो जाता है आखिर क्यों जहाँ लोग अवैध कब्जे से परेशान लोग हाई कोर्ट का स्पष्ट आदेश कब्जे को हटाने के लिए दस दस साल से घूम रहे उस पर कार्यवाही क्यों नहीं होती |

किसी के निजी सोच के हिसाब से कार्यवाही अवैध है गैरकानूनी है । अतीक और अशरफ की हत्या कानून की हत्या के रूप में भारत के बुद्धजीवी वर्ग देखते हैं वरना जिस देश में लाखों अतीक और अशरफ जैसे लोग गलती से रोड एक्सीडेंट में मर जाते हैं इन दोनों की मौत का कोई मतलब नहीं रहा जाता है।

देश और समाज चलाने के लिए नियम कानून बनाए गए हैं व्यवस्था बनाई गई है उसी के हिसाब से चलना पड़ेगा । अतीक की मौत के बाद कानून व्यस्था न बिगड़े इसके पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित आनंद द्वारा आज पंकज कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना शोहरतगढ़ मय फोर्स के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था सुरक्षा के दृष्टिगत कस्बा शोहरतगढ़ में पुलिस बूथ, इक्कावन तिराहा, प्रेम गली, रमजान गली, सब्जी मंडी, भारत माता चौक, गोलघर, गड़ाकुल में पैदल गस्त कर फ्लैग मार्च किया गया ।

शोहरतगढ़ क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पैदल गश्त/भ्रमण किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस को आपस में प्रेम सौहार्द बनाये रखने हेतु शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन के सहयोग की भी अपील की गयी ।

शांति व्यस्था बिगड़ने न पाए इसके लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ अल्पसंख्यक नेताओं को थाने पर बुलाकर बैठक की गई ।

error: Content is protected !!
21:12