प्लान इंडिया ने एस एस बी और कोटिया पुलिस चौकी के सहयोग से गरीबों में बांटा राशन
एस खान
तुल्सियापुर / ढेबरुवा
प्लान इंडिया मानव सेवा और बाल तस्करी अपराध की रोकथाम करने वाली संस्था है बुद्धवार को प्लान इण्डिया, एसएसबी 43 बटालियन व पुलिस के सयुक्त सहयोग से चरिगवा, लोहटी आदि गावों में कोविड 19 के दौरान मृत्यु या किसी अन्य जरूरतमंद को चिन्हित कर उन्हें राशन सहयोग (आटा, दाल, चावल,चना,सोयाबीन, तेल मसाले व साबुन आदि) प्रदान किया गया। प्लान इण्डिया संस्था द्वारा प्रोटेक्ट प्रोजेक्ट के अंतर्गत बच्चों, युवाओ एवं समुदाय के साथ मिलकर बाल तस्करी की रोकथाम हेतु कार्य किया जा रहा है] जिसमें सिद्धार्थनगर के 2 ब्लाक (शोहरतगढ और बढनी ब्लाक ) की 25-25 ग्राम पंचायतो मे कार्य किया जा रहा है । प्लान इण्डिया संस्था द्वारा आज ३ गाॅवों मे 40 जरूरतमंद परिवारों को राशन सहयोग प्रदान किया गया । इस दौरान एसएसबी सहायक कमांडेट हुकुम सिंह द्वारा लोगों को कोविड-19 के बचाव के बारे में व मानव तस्करी से बचाव के बारे में बताया गया तथा प्लान इण्डिया की प्रशंसा की गयी कि इस तरह के सहयोग से समुदाय में जरूयतमंदो को किया जा रहा है । कोटिया चौकी प्रभारी सुर्यप्रकाश के द्वारा सभी को इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया गया और उन्होने बताया कि वह हमेशा प्लान इण्डिया का सहयोग इस तरह की गतिविधयों में करते रहेगे । इस कार्यक्रम में एसएसबी 43वी बटालियन के सहायक कमांडेट कोटिया कैम्प श्री हुकुम सिंह, एएसआइ श्री चाँद , पुलिस चौकी प्रभारी कोटिया बाजार श्री सूर्यप्रकाश सिंह , प्रसून शुक्ला जिला समन्वयक प्लान इण्डिया, विजयशंकर यादव, रूपा उमर, शत्रुविजय सिंह, ग्राम प्रधान लोहटी व चरिगवां श्री रामछबीले व श्रीमती सबा खान आदि उपस्थित रहे ।