पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने किया दर्जन भर गाँव में जनसंपर्क
एस खान
कठेला / इटवा
विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने बुधवार को इटवा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता विरोधी है । ये जुमले की सरकार है जो मूंह से बोलकर चलती है इनका सारा विकास सिर्फ कागजों में ही होता है | हर जगह भ्रष्टाचार है आज बुद्धवार को इटवा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने इस देश को कर्ज के जाल में ऐसा फंसा दिया है जिसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है | हर बार की तरह इस बार भी यूरिया और डाई के लिए किसानों को बीस बीस किलोमीटर जाना पड़ता है सिर्फ पता लगाने के लिए की खाद मिल रही है या नहीं सुबह 5 बजे से ही लोग लम्बी लम्बी लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं जब उनका गलती से नंबर आता है तो खाद ख़तम हो जाती है |
किसान अपना धान घर में रखकर इस सोसाइटी से उस सोसाइटी तक दौड़ रहा है उसका उपज नहीं खरीदा जा रहा है उसको सही कीमत नहीं मिल रही है जिसका फायदा साहूकार उठा रहे हैं | कोटेदार जब चाहते हैं तब राशन देते हैं दो बार बुलाने पर नहीं पहुँचने पर उनका राशन ख़तम हो जाता है पूरे पूरे महीने का राशन बेच लिया जाता है | विधानसभाअध्यक्ष ने कहा की 2022 मे सपा की सरकार बन रही है आप सभी लोग अखिलेश यादव की सरकार बनाईये । विधानसभा अध्यक्ष ने मिठाौआ, गोनरा, उड़वालिया, गौरडीह, सौनौली, बेलवा दर्जनों गावों में लोगों सेे सम्पर्क कर अखिलेश यादव की सरकार बनाने की अपील की |
इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रतीक राय शर्मा, जिला पंचायत सदस्य बेचई यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख तौलेश्वर निषाद, सपा नेता कमाल अहमद, अभय राज यादव भोला प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।