📅 Published on: April 19, 2023
निजाम अंसारी
दो दिन पूर्व शोहरतगढ़ के ग्राम छतहरी में बाइक दुर्घटना से दो युवकों की मृत्यु हो गई थी तथा एक बुरी तरह से घायल हो गया था सूचना पाकर आज विकास खंड जोगिया के सिसवा खुर्द गांव में मृतक संदीप पुत्र हरिश्चंद्र तथा राहुल पुत्र संतराम के घर सांसद जगदंबिका पाल ने पंहुच कर
शोक संवेदना व्यक्त कर ढाढस बंधाया तथा हर संभव मदत करने को कहा तथा घायल युवक दुर्गेश पुत्र गया से हॉस्पिटल में जाकर हाल चाल जाना इसी तरह सांसद ने ग्राम पंचायत ककराही के पूर्व प्रधान भारत के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया इनके भाई की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी