बाइक सवार दो युवकों के मौत की सूचना पर पहुंचे सांसद पाल ने परिवार को दी गहरी सांत्वना मौके पर हर संभव मदद को तैयार

निजाम अंसारी

दो दिन पूर्व शोहरतगढ़ के ग्राम छतहरी में बाइक दुर्घटना से दो युवकों की मृत्यु हो गई थी तथा एक बुरी तरह से घायल हो गया था सूचना पाकर आज विकास खंड जोगिया के सिसवा खुर्द गांव में मृतक संदीप पुत्र हरिश्चंद्र तथा राहुल पुत्र संतराम के घर सांसद जगदंबिका पाल ने पंहुच कर

 शोक संवेदना व्यक्त कर ढाढस बंधाया तथा हर संभव मदत करने को कहा तथा घायल युवक दुर्गेश पुत्र गया से हॉस्पिटल में जाकर हाल चाल जाना इसी तरह सांसद ने ग्राम पंचायत ककराही के पूर्व प्रधान भारत के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया इनके भाई की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी