📅 Published on: April 21, 2023
सुनील चौरसिया
सिद्धार्थ नगर जनपद में द्वितीय चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सुरु हो चुकी है जिले के बांसी तहसील में नपाध्यक्ष/सभासद प्रत्याशीयों ने नामांकन दाखिल किया
गुरुवार को समाजवादी पार्टी से नपाध्यक्ष बांसी से उम्मीदवार व पूर्व नपाध्यक्ष चमन आरा राईनी ने किया नामांकन इस दौरान उनके साथ निर्वतमान नपाध्यक्ष मो 0इद्रीश राईनी व सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव व तमाम समर्थक रहे नामांकन के दौरान मौजूद रहे |
बांसी नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद हेतु कुल 3 फार्म की हुई बिक्री,
तो कुल अध्यक्ष पद हेतु 17 फार्म क्रमिक रूप से व एक प्रत्याशी 3 सेट फार्म किया गया दाखिल|
वहीं सभासद पद हेतु 14 प्रत्याशीयों ने 18 सेंट की खरीदारी व नामांकन 23 प्रत्याशीयों ने 24सेट किया जमा ,
एसडीएम बांसी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में आचार् संहिता का अनुपालन कराने सहित कोतवाल बांसी अनुज कुमार सिंह मैं फोर्स किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ,।