सिद्धार्थनगर – स्वामी विवेकानंद विद्यालय पर आयोजित हुआ अंक पत्र वितरण समारोह कक्षा 1 की अंकिता चौधरी को मिला मैडल

कपिलवस्तुपोस्ट रिपोर्टर 

सिद्धार्थनगर। स्वामी विवेकानंद विद्यालय सहिजनवा बर्डपुर में गुरुवार अंक पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अपनी-अपनी कक्षा में प्रथन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला सूचना मंत्री जेपी गुप्ता द्वारा अंक पत्र एव मेडल प्रदान किया गया।

कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 6 में शालिनी चौधरी और आशीष कसौधन, कक्षा 7 में नंदनी गुप्ता शिवम शाहनी, कक्षा 8 में मुस्कान गुप्ता, रितेश चौधरी, कक्षा 9 में गरिमा चौबे, अखिलेश कुमार, आसिफ हुसैन, तथा प्राथमिक स्तर में कक्षा एलकेजी में हिमांशु यादव, यूकेजी में अनन्या गौतम, कक्षा 1 में अंकिता चौधरी, कक्षा 2 मे यश, कक्षा 3 में शिवानी चौधरी और मोहम्मद इसरार, कक्षा 4 में ज्ञानदीप गौड़, कक्षा 5 में सुंदरम साहनी शामिल रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से आज आप लोगो ने क्लास में प्रथम स्थान हाशिल किया है और मेडल पाया है उसी तरह क्लास के अन्य बच्चों को भी मेहनत करके शिक्षा में आगे बढ़ना चाहिए। शिक्षा में ज्ञान को लेकर प्रतिस्पर्धा होने के साथ एक दूसरे का पढाई में सहयोग करना अतिआवश्यक होता है।

हम सब को यह विचार करना चाहिए कि हमारे साथ साथ हमारे क्लास के अन्य साथी भी आगे बढ़े। इस दौरान शिक्षक पूजा गुप्ता, सोनी चौधरी, सीमा चौधरी, अंजनी पाण्डेय, राम मिलन गुप्ता, अबूबकर खान, शशिधर मिश्रा, जफर खान, दिलीप चौधरी, सन्दीप चौधरी, सुनील, त्वइयब, सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एव विद्यार्थी मौजूद रहे।