उसका पुलिस की सक्रियता ने मां बेटे को मिलाया

देवेंद्र श्रीवास्तव 

उसका बाजार सिद्धार्थनगर।

मैलानी एक्सप्रेस 15010 जो लखनऊ से गोरखपुर जा रही थी । गुरुवार की सुबह उसका रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी तभी एक महिला भूलवश स्टेशन पर उतर गयी जबकि उसका बेटा ट्रेन में ही छूट गया। महिला इलाज कराने गोरखपुर जा रही थी।

महिला का नाम अंजू देवी उम्र 44 वर्ष है । महिला के बेटे अनिल यादव ने जब देखा तो अपनी मां को ट्रेन में नही पाया जिसके बाद से अनिल खोजने लगा ट्रेन में एक व्यक्ति ने अनिल को बताया की उसका स्टेशन पर उतर गई है तो बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर उतरकर दूसरे ट्रेन पर चढ़ गया लेकिन ट्रेन उसका रेलवे स्टेशन पर न रुककर सीधे सिद्धार्थनगर जा रुकी ।

जिसके बाद अनिल ने टेंपू पकड़कर उसका बाजार रेलवे स्टेशन पर जा पहुंचा तो अपनी मां को नही देखा तो हैरान रह गया । महिला के बेटे अनिल यादव ने बताया कि बलरामपुर रेलवे स्टेशन से गोरखपुर अपने मां को इलाज कराने ले जा रहा था तो आंख लग जाने से मां को देख नही पाया जिसके बाद मां ने उसका बाजार रेलवे स्टेशन पर उतर गई थी आधे घंटे खोज बीन करने के बाद जब नही पाया ।

इसी बीच पुलिस की गाड़ी देखा तो दौड़कर बुलाया और पूरी घटना एसएचओ दिनेश कुमार सरोज को सुनाई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और काफी खोजबीन पर उसकी माता उसका नौगढ़ मार्ग पर बुद्धी बाजार के पास मिली। पुलिस की सक्रियता से बेटे को बिछड़ी मां मिल गयी।

पुलिस ने दोनों को थाना में भोजन भी कराया है । पुलिस के इस मानवीय कार्य का चहुँओर सराहना हो रही है। थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि जैसे ही मामले की सूचना मिली है तो पुलिस टीम को एक्टिव करने के बाद तत्काल अनिल यादव की मां को बुद्धी बाजार रहने की सूचना मिली । वहा से उनकी मां को लाकर महिला के परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
16:17