डुमरियागंज – वासा दरगाह पर 24 अप्रैल को धूम धाम से मनाया जायेगा सुल्ताने वासा का 593 वां उर्स

इसरार अहमद 

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के वासा दरगाह में हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी 593 वां उर्स मुबारक मनाया जाएगा ये उर्स 3 शव्वाल 1444 हिजरी 24 अप्रैल 2023 बरोज़ पीर (सोमवार) को मनाया जाएगा । कुल शरीफ सुबह 11:00 बजे, महफिल-ए-सिमा नमाजे ईशा दरगाह शरीफ में होगा जानकारों के मुताबिक यहाँ जो वली हैं उनका नाम सुल्तान ए वासा महबूब ए रहमानी हज़रत मखदूम सैय्यद शाह हिसामुद्दीन औलिया फ़िरदौसी कनानी अल मारूफ मखदूम शाह बाबा रहमतुल्लाह अलह है आप कनान से कमोबेश 650 साल पहले बर्र-ए-सग़ीर (भारत) आए थे|

यह उर्स कई सौ साल से मनाया जा रहा है और आप की तारीख़ ये है की आप जब आए तब यहाँ पे लोगों पर बहुत जुल्मों सितम हो रहा था। आप ने यहाँ से 1 किलॉमीटर दूर गर्दैया को पलटा इसलिए गर्द से उसका नाम गर्दैया पढ़ गया । बता दें हर वर्ष उर्स के मौके पर देश व प्रदेश के तमाम ज़िलों से हज़ारों की तादाद में सर्व समाज के लोगों यहां आकर अपनी हाजिरी लगाते हैं साथ ही अकीदत मंद चादर पोशी करते हैं और अल्लाह से मन्नते मांगते हैं । लोगों के अनुसार यहां पर जो भी मन्नते मांगी गई है वह पूरी हुई है

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post