राकेश दत्त त्रिपाठी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन

निज़ाम अंसारी 

सिद्धार्थनगर। नगर निकाय चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत पांचवें दिन शुक्रवार को सदर नगर पालिका से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राकेश दत्त त्रिपाठी ने एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थकों की मौजूदगी रही।

समर्थकों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप नारेबाजी करते हुए शुक्रवार की दोपहर 2 बजे राकेश दत्त त्रिपाठी सदर तहसील में बनाये गए नामांकन कक्ष में नामांकन करने पहुंचे।

जहां उन्होंने अपने अधिवक्ता गोपाल त्रिपाठी व प्रस्तावक दिनेश कुमार सहित समर्थक के साथ उप निर्वाचन/उपजिलाधिकारी डॉ. ललित कुमार मिश्रा के समक्ष एक सेट में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। जिसके बाद उप निर्वाचन/उपजिलाधिकारी द्वारा नामांकन पत्र में लगे सभी प्रपत्रों को जांच कर उसे जमा कर लिया गया।

इस दौरान प्रधान गोपी त्रिपाठी, प्रधान पंकज मिश्रा, पूर्व प्रधान अवधराम, पूर्व सूरज पाण्डेय, पूर्व प्रधान जयंत पांडेय, विक्की रस्तोगी, विक्की शर्मा, छात्र नेता राजू पांडे, नवीन चौबे, स्वामित्व कुमार, अंकुर दुबे, बिपुल शुक्ला, सूरज दूबे, विपिन मिश्रा, आदित्य पान्डे, दिनेश कन्नौजिया, अशोक कनौजिया, मणिकांत त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
16:11