सिद्धार्थनगर। नगर निकाय चुनाव हेतु नमांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कई दिग्गजों ने नामांकन कर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनावी मैदान में हैं। जनपद की सभी निकायों में अंतिम दिन अध्यक्ष पद हेतु 85 तथा वार्ड सभासद पद के लिए कुल 374 प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया गया।
नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर से अध्यक्ष पद हेतु भरतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद माधव, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने निर्दल, राकेश दत्त त्रिपाठी ने बहुजन समाज पार्टी, गुलाम नबी आजाद ने आजाद समाज पार्टी, कन्हैया लाल वर्मा सुहेल देव पार्टी, मो. जफर,
मो. जमील सिद्दीकी व रामसेवक लोधी ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस से हरिशंकर लाल, सुहेलदेव समाज पार्टी से कन्हैया लाल वर्मा, गुलामनबी आजाद भीम पार्टी, रीना देवी, उमा शंकर कसौधन, मणिकांत शुक्ल व कृष्ण नाथ ने निर्दल पर्चा दाखिल किया।
नगर पंचायत उसका बाजार से अध्यक्ष पद हेतु भाजपा की उम्मीदवार मंजू जायसवाल पत्नी हेमन्त जायसवाल, सपा से पुनीता यादव, कांग्रेस पार्टी से शायरा खातून, बहुजन समाजपार्टी से माया गुप्त, आजाद समाज पार्टी से प्रभावती तथा निर्दल प्रत्याशी के रूप में माया गुप्ता ने नामांकन किया।
नगर पंचायत कपिलवस्तु से भाजपा से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार प्रमिला देवी ने पर्चा दाखिल किया। भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने से क्षुब्ध होकर तारादेवी-ओम प्रकाश यादव ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया।