दो दिन में निर्माण कार्य पूरा करे : सी डी ओ , विकास खण्ड जोगिया के ग्राम पंचायत धनगढ़िया़ में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड जोगिया के ग्राम पंचायत धनगढ़िया़ में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता एवम कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता, ग्राम प्रधान सचिव उपस्थित रहें l निर्माण में भूसा एवम पानी का नाद गहरा बना है, जिसे सही करने तथा शेड के बीच रास्ते में खडंजा निर्माण में प्रथम श्रेणी ईट लगाने के निर्देश दिए गए l कार्यदाई संस्था के अवर अभियंता एवम ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि 02 दिवस में समस्त निर्माण कार्य मानक एवम डीपीआर के अनुसार पुर्ण कराने के निर्देश दिए गए l ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा एवम ग्राम निधि से गौशाला के बाउंड्रीवाल निर्माण, मुख्य मार्ग से गौशाला तक सोलिंग का कार्य कराया जा रहा है, जिसका निरीक्षण कर गुणवत्ता पूर्ण मानक के अनुसार कार्य कराने के निर्देश दिए गए l