तहसीलदार राजेश सिंह द्वारा लेखपाल पूजा को कार्यरत हल्के का बस्ता जमा करने के आदेश पर भड़के लेखपाल मानसिक उत्पीड़न के खिलाफ लेखपालों ने एस डी एम से की शिकायत

इन्द्रेश तिवारी

उ0प्रण्लेखपाल संघ इकाई तहसील शाखा शोहरतगढ़ द्वारा एक आकस्मिक बैठक आज बुद्धवार को किया गया। जिसमें इस समय कार्य की अधिकता व अतिरिक्त हल्का लेखपाल पर क्षेत्र का कार्य करने के बावजूद तहसीलदार राजेश सिंह व नायब तहसीलदार गौरव कुमार द्वारा लेखपाल साथियों को अनावश्यक रूप सें मोबाइल फोन द्वारा मानसिक उत्पीडन व दण्डात्मक कार्यवाही करने सम्बन्धी धमकी दी जा रही है जिससे समस्त लेखपाल साथियों में रोष व्याप्त है व मानसिक रूप, सें पीडित है।

जिसमें लेखपाल रामजतन के खिलाफ नायव तहसीलदार द्वारा मिंदटी खनन के सम्बन्ध में   धनउगाही / लेनदेन न होने पर नायव तहसीलदार  द्वारा  रामजतन लेखपाल के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर मानसिक उत्पीडन करने हेतु प्रेषित किया गया है, साथ ही तहसीलदार  द्वारा लेखपाल पूजा को कार्यरत हल्के का बस्ता जमा करने के लिए कहा गया हैं।

तहसीलदार  द्वारा बार-बार लेखपालों को अनावश्यक रूप से स्पष्टीकरण देकर व फोन पर अमर्यादित भाषा मैं कार्यवाही करने की धमकी दी जाती है जबकि तमाम साथी मूल हल्के के अतिरिक्त रिक्त लेखपाल क्षेत्र संख्या पर कार्य कर रहे है।

जिससे समस्त लेखपाल में तहसीलदार व नायब तहसीलदार  के आचरण, व्यवहार से रोष व्याप्त है|  लेखपाल संघ तहसील इकाई अध्यक्ष ने कैवल मूल हल्के का कार्य समस्त लेखपाल करेगें एवं अतिरिक्त लेखपाल क्षेत्र का बस्ता दिनांक 26-04-2023 को आपके कार्योलय में जमा कर देंगे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post