बांसी।अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना खेसरहा का किया गया वार्षिक निरीक्षण किया। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ द्वारा थाना खेसरहा का वर्ष 2022 का वार्षिक निरीक्षण किया गया ।
वार्षिक निरीक्षण के क्रम में थाने, मेस व बैरकों की साफ सफाई तथा महिला हेल्प डेस्क व थाने के अभिलेखों की स्थिति को देखा गया । थाने पर उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारी से शस्त्र के सम्बन्ध में पूछा गया तथा खोलने जोड़ने का अभ्यास कराया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
साथ ही थाने के विवेचकगण से लंबित विवेचनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर समयबद्ध निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । निरीक्षण के दौरान थाने के सक्रिय अपराधियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई तथा ऑपरेशन शिकंजा व आपरेशन क्लीन,आपरेशन तमंचा,आपरेशन सुदर्शन के तहत थाने द्वारा की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की गई |
थाना स्थानीय के ग्राम प्रहरीगण के साथ गोष्ठी कर उनके कर्तव्यों से अवगत कराते हुए हर छोटी व बड़ी सूचना को अपने बी0पी0ओ0 व हल्का प्रभारी को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया ।इस दौरान थानाध्यक्ष शशांक सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।