नगर पंचायत विसकोहर की जनता का मिल रहा है आपार समर्थन- विनोद यादव

नगर पंचायत बिस्कोहर में बी एस पी प्रत्याशी के बढ़ते जनाधार से विपक्षी अफवाह फैलाकर प्रत्याशी को कमजोर करने में लगा रहे एड़ी चोटी का जोर

Team kapilvastupost

नगर पंचायत बिसकोहर की जनता का प्यार आशिर्वाद रहा तो जीत तय उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विनोद यादव ने कहा कि बसपा कार्यकर्ता हर बूथों पर मुस्तैदी से लगा है जब तक चुनाव नहीं जिता देता बूथों पर डटा रहेगा।

लोग अफवाह फैलारहे है बसपा कार्यकर्ता दूसरे के साथ है मंडल जोन इंचार्ज रमेश कुमार गौतम ने कहा कि जो कार्यकर्ता बहन जी के आदेश के खिलाफ होगा वह बसपा कार्यकर्ता नहीं अगर कोई भी पार्टी के विरोध में गया तो उस के खिलाफ कार्रवाई होगी ।

बसपा जिलाध्यक्ष राजकुमार आर्य ने कहा की सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत लगाकर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार यादव को जिताने में लग जाये ।

इस दौरान रामअचल गौतम ,रामकुमार , डा. नफीस, शमीम अहमद शुभकरन चौधरी जिला सचिव विजयपाल कनौजिया, बसपा नेता पुरूषतम पांडेय, अशोक कुमार गौतम, रंजीत गौतम, हरिलाल गौतम, साकिर मलिक, हरीश कुमार, गंगाराम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post