मथुरा के चांदी व्यवसाई की सिद्धार्थनगर मुख्यालय के एक होटल के कमरे में बेड पर् संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

व्यापारी की मौत य हत्या शहर मे हड़कंप , चर्चाओं का बाजार गर्म

घटना की जाँच शुरु कर दी गई है। जल्द मौत या हत्या सब क्लियर हो जायेगा – क्षेत्राधिकारी सदर

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । मंगलवार की सुबह सिद्धार्थ नगर मुख्यालय स्थिति एक होटल के कमरे मे बेड पर संदिग्ध परिस्थिति मे मथुरा के चांदी व्यवसाई की शव मिलने से शहर व आस पस के लोगों मे हड़कंप । जगह जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। शव के प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मामला हत्या के तरफ इशारा है । हत्या व मौत की आशंका का चर्चा पूरे शहर मे जंगल मे आग की तरह फैल गया है । पुलिस मौत और हत्या के बीच मे उलझी हुई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जिला मुख्यालय सदर थाना सिद्धार्थनगर के
नगर पालिका वार्ड संख्य 16 पूरब पड़ाव स्थिति स्नेह कुंज होटल संचालित का है ।
उक्त होटल के कमरे मे बेड पर मंगलवार कि सुबह माथुरा निवासी एवं चांदी व्यवसाइ व मृतक अशरफ उम्र लगभग 42 वर्ष पुत्र आमद बॉक्स निवासी वार्ड नंबर 24 मोहल्ला मेवाती नगर थाना गोविंद नगर जनपद मथुरा के रूप मे हुइ है ।

उक्त मृतक व्यापारी अपने चांदी व्यवसाय हेतु विगत 3 दिनों से उक्त
होटल में ठहरा हुआ था । जहां उसकी होटल के कमरे मे बेड पर सन्दिग्ध हालत मे शव पाए जाने का मामला प्रकाश मे आया है ।शहर मे व्यापारी की मौत य हत्या पर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है ।

होटल के प्रबंधक व जिम्मेदार ने बताया कि मंगलवार कि सुबह काफी देर हो जाने पर सोया हुए व्यापारी नही उठे तो । जंगले के रास्ते से देखा गया तो उक्त व्यापारी अचेत हालत मे बेड पर पड़ा हुआ था । जिसकी सूचना हमने पुलिस को दी ।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा एवं सदर थानाअध्यक्ष सतीश कुमार सिंह । वर्मा ने बताया की घटना की व शव के साथ मौत या हत्या कि जांच फोरेंसिक टीम ने शुरु कर दिया है । शव का जांच कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । घटना की जाँच शुरु कर दी गई है। जल्द मौत या हत्या सब क्लियर हो जायेगा । परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post