पथरा थाना क्षेत्र के नदिया गांव विचाराधीन कैदी की मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच सुरु

निजाम अंसारी

सिद्धार्थनगर 02 मई 2023/सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिला कारागार सिद्धार्थनगर के बिचाराधीन बन्दी श्री राम कुबेर पुत्र श्री रामदुलारे उम्र लगभग 80 वर्ष निवासी ग्राम नदया थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर की दिनांक 30.09.2021 को जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर में उपचार के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जॉच के सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति अपना मौखिक / लिखित बयान देना चाहता है तो वह दिनांक 06.05.2023 से 12.05.2023 तक किसी भी कार्य दिवस मेंअधोहस्ताक्षरी के समक्ष कार्यालय स्थान तहसील नौगढ़ प्रातः 10.00 बजे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना मौखिक / लिखिल बयान अभिलिखित करा सकते है। उक्त आशय की जानकारी उपजिलाधिकारी नौगढ़ श्री ललित कुमार मिश्र द्वारा दिया गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post