मतदान को लेकर हाई कोर्ट का आदेश, मतदान के दिन कोर्ट रहेगा बन्द जनपद में 11 मई को होगा मतदान

विनोद कुमार कठेला 

सिद्धार्थनगर 03 मई 2023/माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्र संख्या 5964/Admin (E-I) XC-27/Dated: Alld: 28-04-2023 में दिये गये निर्देशों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जिस जनपद में, जिस दिन नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 होना है, उस दिन उस जनपद के सभी न्यायालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

सिद्धार्थनगर जनपद में दिनांक 11.05.2023 दिन गुरुवार को नगर निकायों के लिए सामान्य निर्वाचन-2023 होना है, इसलिए दिनांक 11.05.2023 दिन गुरूवार को जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर एवं इसके अधीनस्थ सभी न्यायालयों (वाहय न्यायालय बांसी/डुमरियागंज) में एतद् द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
सभी सम्बन्धित सूचित हों।

उक्त आशय की जानकारी मा0 जनपद न्यायाधीश श्री संजय कुमार मालिक द्वारा दिया गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post