स्वामी प्रसाद मौर्या चौधरी अमर सिंह व अखिलेश यादव की घंटों चली बात चीत और गहरे आश्वासन के बाद चौधरी अमर सिंह समाजवादी पार्टी में शुक्रवार को होंगे शामिल
विधायक अमरसिंह के समर्थक टिकट को लेकर पहले से ही आश्वस्त हैं |
संजय पाण्डेय
लखनऊ :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव करीब आते ही भाजपा में मची भगदड थमने का नाम नहीं ले रही है। आज भारतीय जनता पार्टी उस डूबती जहाज की तरह नेताओं को लग रही है , दल बदल की सियासत ने यूपी का सियासी माहौल गर्म कर दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्या के पार्टी छोड़ने के बाद भाजपा छोड़कर सपा में शामिल होने की होड लग गई है । ऐसा लगता है जैसे पहले से ही लोबिंग हो रही थी जिसका असर आज देखने को मिल रहा है |
इसी कड़ी में सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा की सहयोगी दल अपना दल एस के विधायक चौधरी अमर सिंह ने भी आज लखनऊ में इस्तीफा दे दिया है।
अमर सिंह के इस्तीफे का एक बड़ा और साफ सुथरा संकेत राजनितिक गलियारों में आ रहा है वह यह की स्वामी प्रसाद मौर्या और चौधरी अमर सिंह और अखिलेश यादव के बीच में घंटों चली गहन वार्ता और आश्वासन के बाद ही कल समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे विधायक अमर सिंह | उनके समर्थक इस बात को लेकर पहले से ही आश्वस्त है की अमर सिंह का टिकट पक्का है |
बीजेपी के सहयोगी अपना दल के विधायक अमर सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि यह सरकार झूठी है, कोई विकास नहीं हुआ है। आज अखिलेश जी से मुलाकात हुई है सपा जॉइन करूंगा । जल्द ही और भी लोग जुड़ेंगे।
14 जनवरी उत्तर प्रदेश की राजनिति के लिए बड़ा दिन होने वाला है। भाजपा छोड़ने वाले मंत्री विधायक और कार्यकर्ता सपा में शामिल होने वाले हैं।