बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है वन विभाग , लापरवाही से एक पेड़ बन गया पॉवर हाउस
मो अरशद खान
सिद्धार्थनगर 13 जनवरी। सदर नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के मोहल्ला जवाहर नगर में मुख्य सड़क के किनारे चार दशक पहले लगे पेड़ों में से एक दर्जन से अधिक शीशम के पेड़, इस कदर सूख गए हैं, कि चिड़ियों के बैठने और तेज आंधी पानी में उनकी डालियां टूट कर जमीन पर गिर रही हैं। जिससे आए दिन वहां के निकट रहने वालों के अलावा सड़क पर आने जाने वालों के जान और माल का खतरा बना हुआ है। वन विभाग और वन निगम के अधिकारी इन सूखे हुए बेशकीमती पेड़ों को कटाने पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे है, शायद उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार है।
शिक्षक नेता कलीमुल्लाह ने बताया कि 12 अप्रैल 2021 को जिला सामाजिक वानिकी वन प्रभाग अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें पत्र देकर उन सूखे हुए पेड़ों को कटाने का अनुरोध किया था, क्षेत्र के वन दारोगा ने मौके पर पहुंच कर उसकी जांच भी की थी, परंतु जांच के नौ माह बाद भी इन पेड़ों को अभी तक कटाने की जहमत नहीं की गई, जिससे आसपास के रहने वालों के अलावा सड़क पर आने जाने वालों के जान और माल का खतरा हमेशा खतरा बना रहता है, शायद वन विभाग और वन निगम के अधिकारियों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है, इसलिए इन पेड़ों के कटाने पर नही ध्यान है।