यारसा गुम्बा एव शिलाजीत की तस्करी करते हुये एक नेपाली तस्कर गिरफ्तार
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 43वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा एव वन विभाग ककरहवा की संयुक्त चेक पोस्ट पार्टी के जवानों ने यारसा गुम्बा व शिलाजीत की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को सीमा चौकी ककरहवा और वन विभाग ककरहवा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 544(36) के पास भारत-नेपाल सीमा पर एक तस्कर जिसका नाम गौरी एडी पुत्र जमुनी एडी निवासी जुमला वार्ड नं 06, थाना चौथा, जिला जुमला राष्ट्र नेपाल है, को अवैध रूप से नेपाल से भारत यारसा गुम्बा 09 ग्राम शिलाजीत एव 710 ग्राम की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया है।
जब्त किए गए सामान के साथ तस्कर को वन विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । जब्ती के दौरान सीमा चौकी ककरहवा की चेक पोस्ट पार्टी मे मुख्य/आरक्षी अरविंद कुमार सिंह, सोनू सोनकर और वन विभाग के उप निरीक्षक शेलेन्द्र यादव, रामनिवास शामिल रहे ।