सभासद और सफाई नायक के बीच अभद्रता को लेकर आमने सामने , सभासद की शिकायत पर कार्रवाई की मांग
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर
नगर पंचायत शोहरतगढ़ कार्यालय पर तैनात सफाई नायक द्वारा एक सभासद के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत अधिशाषी अधिकारी से करते हुए सभासदों ने तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
सभासद मनोज गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मी अपने पद से हटकर कार्य करते हैं। जिसके संबंध में बात करना चाहा तो सफाईकर्मी द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई। जिससे सभी सभासद आहत हैं। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्षा को शिकायती पत्र देकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है !
वहीँ दूसरी ओर सफाई नायक श्रीनिवास का कहना है कि मुझे कार्यालय से नोटिस मिला था जो राधेश्याम बैटरी वाले के नाम से था जो मनोज सभासद जी के घर से 50 कदम की दूरी पर है। नोटिस देते समय सभासद महोदय ने कहा कि नोटिस क्यों दिया जा रहा है क्या मनमानी है जिस पर मैंने उन से कहा कि इस मामले में नगर पंचायत कार्यालय से संपर्क कीजिये मैं तो कर्मचारी हूँ। मुझे जो आदेश दिया जाता है वैसा करना पड़ता है |
बहरहाल सभासदों ने कहा कि नगर पंचायत में सफाई नायक के पद पर तीन कर्मचारी तैनात हैं। नगर पंचायत का विस्तार होने के साथ नगर पंचायत का क्षेत्र बहुत बड़ा हो गया है। जिससे जनता को कर्मचारियों से संपर्क करने में काफी दिक्कत हो रही है। तीनों सफाई नायकों के कार्य क्षेत्र बांट दिए जाने से साफ-सफाई की समस्या दूर करने में सफाई कर्मियों को काफी आसानी हो जाएगी । इस दौरान सभासद संजीव जायसवाल , सभासद नियाज अहमद , सभासद मीरा देवी , सभासद कलीमुन्निसा , सभासद डॉक्टर राजकुमार , सभासद जरीना खातून , मनोनीत सभासद कृष्ण कुमार अग्रवाल मौजूद रहे। इस सम्बन्ध में एसडीएम व प्रभारी अधिशाषी अधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि मामला अभी संज्ञान में नहीं है।
वहीँ इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्षा से संपर्क करने पर रिपोर्टर को बताया कि मामला संज्ञान में है दोनो पक्षों को कल बुलाकर आमने सामने बात चीत के जरिये मामला सुलझा लिया जाएगा । किसी के सममान को ठेंस नहीं पहुँचने दिया जाएगा।