बजरंगी का गला क्यों रेता गया : मटियार निवासी बजरंगी गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता के हत्या का खुला राज
एस खान
ढेबरुवा / सिद्धार्थ नगर चर्चित हत्या काण्ड बजरंगी गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामसेवक गुप्ता के मर्डर के सिलसिले में आज दिनांक 15-01-2022 को प्रभारी निरीक्षक ब्रम्हा गौड़, व जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा से सम्बन्धित मृतक बजरंगी उर्फ बबलू गुप्ता की हत्या के अनावरण हेतु प्रकाश में आये अभियुक्त ओम प्रकाश उर्फ रिंकू चौधरी पुत्र चन्द्र प्रकाश चौधरी को पचउर तिराहा थाना ढेबरूआ से समय 08:00 बजे गिरफ्तार किया। अभियुक्त के निशानदेही पर घटना स्थल के समीप गेंहू के खेत से आलाकत्ल चाकू व मृतक का जूता बरामद किया गया ।
बैनामा विवाद मे किया गया था हत्या
गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया कि मैने चार लाख रु0 तय करके मृतक से जमीन की रजिस्ट्री अपने मां के नाम कराया था जिसका कुछ पैसा देना अभी बाकी था । मृतक द्वारा बाद में जमीन का पैसा 08 लाख रूपये बता कर रूपयों की बार बार मांग करने लगा तथा मृतक द्वारा अपने छोटे भाई की भी जमीन को मुझसे बेचने के नाम पर 2.5 लाख रूपये और ले लिया तथा जमीन किसी और के नाम रजिस्ट्री करने को कह रहा था । घटना के दिन सुबह मृतक तुलसियापुर शराब के ठेके के सामने शराब के नशे में गाली देते हुए पैसे की मांग करने लगा । जिससे क्षुब्ध होकर मेरे द्वारा 10,000 रूपये दिया गया व उसको अपने साथ कृष्णा नगर नेपाल राष्ट्र ले जाकर खिलाया-पिलाया गया व बाद में वापस लौटते हुए ढेबरुआ बाजार से 01 चाकू खऱीद लिया । तथा शाम को लौटते समय गांव के सिवान में जाने वाले चकरोड़ पर पहुचने पर मृतक द्वारा अपने जेब से पूर्व में रखी हुई शराब निकाल कर पीने लगा जिस दौरान वह काफी नशे में था । बेसुध होने पर अभियुक्त द्वारा मृतक को जमीन पर लिटा कर गले में लिपटे हुए मफलर से गला कसने के बाद चाकू से गला रेत कर हत्या कर मृतक की जेब से बचे हुए 8000 रूपये निकाल लिया व चाकू वही पास के खेत में फेंक कर भाग गया ।पुलिस टीम मे ब्रम्हा गौड़, प्रभारी निरीक्षक,उप-निरीक्षक जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0,उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी सर्विलांस,मुख्य आरक्षी रमेश यादव, एस0ओ0जी0 ,मुख्य आरक्षी राजीव शुक्ला, एस0ओ0जी0 , आरक्षी पवन तिवारी, एस0ओ0जी0,आरक्षी अवनीश सिंह, एस0ओ0जी0 ,आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा, एस0ओ0जी0,आरक्षी विरेन्द्र तिवारी, एस0ओ0जी,आरक्षी देवेश यादव, सर्विलांस टीम,आरक्षी विवेक कुमार मिश्र, सर्विलांस टीम ,आरक्षी अभिनन्दन कुमार सिंह, सर्विलांस टीम शामिल रहे। पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नकद र 10,000 रूपये प्रदान किया गया ।
Comments are closed.