शौचालय का प्रयोग करें , गांव को स्वछ बनाएं , बीमारी दूर भगाएं ग्रामवासी – प्रधान इबरार अली
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर
शोहरतगढ़ विकास खंड अंतर्गत ग्राम चिल्हिया ब्लाक मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर बसा गाँव है मिली जुली आबादी वाले गाँव में कई ग्राम प्रधान इससे पहले चुने गए परन्तु पिछले ग्राम प्रधानी चुनाव में इस बार तेज तर्रार युवक इबरार अली को गाँव की जनता ने आशीर्वाद देकर ग्राम प्रधान पद पर बैठाने का निर्णय लिया | पढ़े लिखे इबरार अली जनता के अधिकारों को बखूबी समझते हैं जनता के काम के लिए थाना , तहसील , ब्लाक से लेकर जिला मुख्यालय तक की दौड़ लगाकर उनके राशन कार्ड , पेंसन फ़ार्म , बैंक के काम गाँव के बच्चों की बेहतर पढाई लिखाई हो या बड़े बुजुर्गों की बीमारी हेतु इलाज के लिए शोहरतगढ़ से नौगढ़ हर जगह उपलब्ध रहते हैं |
अभी हाल ही में एक बेहतरीन नव निर्मित सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराकर गाँव वासियों के प्रयोग के लिया सौंप दिया है | स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में प्रति परिवार 12000 रुपये का अनुदान दे रही है । गाँव में अधिकतर लोगों के पास शौचालय नहीं है इस समस्या से निपटने के लिए और गांव को स्वच्छ बनाने के लिए प्रधान इबरार अली ने आज अपने ग्राम सभा के प्रत्येक परिवारों के मुखिया से मिलकर अपील की खुले में शौच न करें अपने ग्राम पंचायत चिल्हिया को स्वच्छ , स्वस्थ चिल्हिया बनाने में ग्राम पंचायत का सहयोग करने की अपील की । बगैर जनता के सहयोग के बिना मेरा गाँव आदर्श गाँव नहीं बन पायेगा |
उन्होंने कहा कि आप सभी सम्मानित ग्राम वासी एक शपथ लें कि आज से हम खुले में शौच नहीं करेंगे जिन सम्मानित साथियों को शौचालय बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा जो १२००० रुपए सहयोग राशि के रूप में दिया गया है और जो सम्मानित ग्राम वासी शौचालय बनवा लिए है वह पूर्ण रूप से शौचालय का प्रयोग करें और जो सम्मानित ग्राम वासी पैसा पाने के बावजूद शौचालय नहीं बनवाए हैं वह तत्काल शौचालय बनवा कर शौचालय का प्रयोग करें और एक सच्चे एवं अच्छे ग्राम वासी होने का परिचय दें। और किन्हीं कारणवश जो सम्मानित ग्राम वासी शौचालय का पैसा नहीं पाये है मेरी कोशिश होगी कि उन्हें भी भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि जल्दी से जल्दी मिले ।
जब तक उन्हें पैसा नहीं मिलता है अगर वह शौचालय बनवाने में समर्थ हैं तो शौचालय बनवा लें पैसा आने पर तत्काल उनके खाते में भेजवाने का काम मैं खुद करूंगा। जब तक शौचालय नहीं बन जाता हैं वह सम्मानित ग्राम वासी सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करें। आप सभी सम्मानित ग्राम वासियों को यह जानकर अपार हर्ष होगा कि आप के ग्राम पंचायत चिल्हिया में शानदार भव्य सामुदायिक शौचालय बनकर इसी महीने से पूरी तरह से प्रयोग किया जारहा है। इस दौरान , मास्टर निज़ाम , बड़े भैय्या सैलू सिंह , कमलेश , रुवाब , रफीक , सत्तार , भगेलू , संतराम आदि उपस्थित रहे |