Skip to content
democrate
अवैध खनन से जनपद के पाँचों तहसीलों में आम जनता के बीच गहरा रोष है एक तो नेताओं और रूलिंग पार्टी से सम्बन्ध रखने वाले मिटटी कारोबारी की गाडी पकड़ना किसी के बस की बात नहीं अधिकारी का लेवल चाहे जो हो किसी की औकात नहीं की अवैध खनन बंद करवा दे |
दूसरा यह कि शासन सत्ता से सम्बन्ध रखने वालो की गाड़ियाँ चल रही हैं तो विपक्ष के लोगों या सता से दूर के लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करवाने के कारण इनकी गाड़ियाँ भी बेख़ौफ़ होकर दिन रात दौड़ती रहती हैं चाहे वह आपके सोने का टाइम हो या खाने का बहुत ज्यादा शोर हो ध्वनि प्रदुषण या वायु प्रदुषण लाभार्थी है उसके लिए माफ़ है |
ऐसा ही एक मामला कठेला थाना क्षेत्र के धोबहा डीह गाँव में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों में रोष है देर रात खनन करने वालों और ग्रामीणों में कहा सुनी हुई है जिसका विडियो वायरल हो रहा है जिसमें ग्रामीण नींद हराम करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे दीखते हैं |
अवैध खनन की दर्जनों गाड़ियाँ बेख़ौफ़ होकर दिन रात चलने से लोगों को ध्वानि प्रदुषण उअर वायु प्रदुषण का सामना करना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है इनगाड़ियों में से सिर्फ एक गाड़ी को थाने पर लाकर गोलमोल कार्यवाही कर लाभ पहूँचाने की कवायद जारी है |
पुलिस और जनता को भी मिल रही खनन माफिया द्वारा धमकियां
जनता में रोष सूचना पर एक ट्रेक्टर ट्राली लाई गई थाने शेष पकड से बाहर सख्त कार्रवाई पर संशय छुड़ाने की जुगाड में खनन माफिया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विभागीय संरक्षण में संचालित होता है अवैध खनन।
आए दिन उच्च स्तरीय आदेश प्राप्त होता रहता है कि किसी भी दशा मे खनन न होने पाए परंतु हो इसके विपरीत रहा है,सूचना के बावजूद सभी वाहन थाने नही पहुंचते केवल दिखावे के लिए एक पर कार्रवाई करके शेष को बचाकर दिया जाता है खुला संरक्षण।
error: Content is protected !!