Skip to content
zakir khan
सिद्धार्थनगर – मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में खण्ड विकास अधिकारी की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा द्वारा कराये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करे।
मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जो मृत हो गये है उनका मास्टर रोल निस्तारित करे जो सक्रिय है उन्हें ही रखा जाये। मनरेगा योजनान्तर्गत जहां पर बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कराया जाना है उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जो सामुदायिक शौचालय अपूर्ण है उन्हे शीघ्र पूर्ण कराये।
इसके अलावा महिला मेट सत्यापन, अंत्येष्ठि स्थल निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि वर्ष 2022-23 के लक्ष्य के सापेक्ष आवास की स्वीकृति, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त के धनराशि के अवमुक्ति एवं पूर्ण आवास आदि की समीक्षा की गयी।
इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, गोवंश संरक्षण स्थल, पंचायती राज विभाग आदि के कार्यो की समीक्षा की गयी। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि आवंटित ग्रामों में सचिव की उपस्थिति सुनिश्चित करें व बीडीओ सचिव के साथ प्रतिदिन वीसी के माध्यम से प्रातः दैनिक कार्यों एवं योजना की समीक्षा करे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डी0सी0मनरेगा, डीसीएनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।
error: Content is protected !!