बर्डपुर – जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

कपिलवस्तुपोस्ट रिपोर्टर 

सिद्धार्थ नगर में चलाये जा रहे कार्यक्रम जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना अंतर्गत वि.ख० वर्डपुर मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्था फैल्कान से आये प्रशिक्षको ने जल जांच करके उनकी गुणवत्ता के बारे मे बताया साथ ही क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के बारे मे लोगो को बताया साथ ही दूषित पेय जल से होने वाली बीमारियो के बारे बताया ।

कार्यक्रम में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी (पं), कार्य क्रम के जिला परियोजना समन्वक श्री तौकीर आजम , सहायक गोविन्द सिंह , तरुण त्रिपाठी , सन्तोष त्रिपाठी एवं ग्राम पंचायतो से आयी आंगनबाडी कार्यकत्री आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पं ने टीमों को हरी झण्डी दिखाकर ग्राम पंचायतो के लिए रवाना किया ।
उक्त आशय की जानकारी जिला परियोजना समन्वयक श्री तौकीर आजम ने अपने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।