Skip to contentइसरार अहमद
मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर चेतिय में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लाभार्थियों के समस्या को पंचायत भवन चेतिया में बैठक के दौरान कैंप लगाकर समस्या का निस्तारण किया गया। निस्तारण करने वाली टीम महेंद्र श्रीवास्तव लेखपाल, परशुराम मणि ग्राम पंचायत सचिव, ज्योति कारुष प्राविधिक सहायक कृषि विभाग, कृष्ण मोहन शुक्ला बीटीएम, डाकघर चेतिया प्रतिनिधि श्रीराम, ग्राम प्रधान गीता सैनी
सहयोगी मंगल सैनी और प्रधान प्रतिनिधि मुंसरिफ आदि लोग ने मिलकर लगभग 50 से अधिक लोगों के समस्या को जाना और निस्तारण किया। जहां लाभार्थी राममिलन, हीरा, सुग्रीव निषाद, राजेंद्र, लवकुश, अकालमति, रेखा, पितांबर, विजय बहादुर, प्रमिला, कुसलावती, शिवशंकर आदि लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!