📅 Published on: May 29, 2023
Media Man Badhni
सिद्धार्थनगर। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तृतीय संस्करण के आयोजन की कड़ी में बीते दिनों लखनऊ में संपन्न खेल प्रतियोगिता में पंजाब यूनिवर्सिटी को गोल्ड मिला। इस टीम में जिले की बेटी रिया श्रीवास्तव भी शामिल थी। रिया की टीम को गोल्ड मिलने पर खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।
प्रदेश के चार जनपदों लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, गोरखपुर व दिल्ली में पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 मई से शुरू हो चुका है। यह पांच जून तक चलेगा।
लखनऊ में आयोजित खेल प्रतियोगिता में पंजाब यूनिवर्सिटी को गोल्ड मिला। इस टीम की सफलता में जिले के बढ़नी कस्बा निवासी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिया श्रीवास्तव का भी योगदान रहा। इस टीम में रिया ने प्रतिभाग किया।
रिया के टीम की सफलता पर जिला ओलपिंक संघ के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, जिला वॉलीबाल संघ के सचिव मो. इब्राहिम समेत सोनू गुप्ता, देवेंद्र पांडेय , अब्दुल मन्नान, करम हुसेन इदरीसी, निजाम अहमद, सगीर अहमद, जुग्गीराम रही, रत्नेश सिंह, इशांक सिंह, अरविंद गुप्ता आदि ने खुशी जाहिर करते हुए रिया के उज्जवल भविष्य की कामना की है।