स पा नेता जमील सिद्दीकी की गैर मौजूदगी में सभासद संजीव जैसवाल ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान


निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर
मौजूदा राजनीतिक माहौल में एक तरफ जहाँ कुछ लोग अपने प्रत्याशी होने की घोषणा के बाद अपने अभियान को गति देने की सोच रहे हैं वही दूसरी ओर नेता जमील सिद्दीकी लखनऊ में रहकर वहीं से अपने प्रचार प्रसार को शोहरतगढ़ विधानसभा में बहुत तेजी से करवा रहे हैं । शोहरतगढ़ विधानसभा में पार्टी के प्रचार के लिए उन्होंने तीन टीमों को विधान सभा के चारों दिशाओं में प्रतिदिन प्रचार के लिए लगा रखें हैं एक टीम सभासद संजीव जैसवाल के नेतृत्व में दूसरी टीम हरिराम यादव के नेतृत्व में तीसरी टीम दुर्गेश यादव के नेतृत्व में चल रही है। जमील सिद्दीकी अपनी गैर मौजूदगी में शोहरतगढ़ विधानसभा के कोने कोने में अपनी मौजूदगी बनाये हुवे हैं। सभासद संजीव जैसवाल के नेतृत्व वाली टीम ने शोहरतगढ़ विधानसभा अंतर्गत चरिगवा, लोहटी,चनवा,चनयी,वनचौरी,वनचौरा,बसन्तपुर ,वेनीनगर आदि सहित दर्जन भर गाओं में आम जनता से मुलाकात कर लोगों का हाल जाना और बाइस में बाइसाइकिल का जनता से समर्थन लेते हुवे जनता से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की ।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्यरूप से युवा नेता संजीव जैसवाल , हैदर अली, कमल किशोर, विनय यादव, राजेश भारती, गुड्डु, रिजवान, फिरोज, शैयद, जमाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post