गली,रास्ते पर हो रहे अवैध कब्जे पर रोक लगाए जाने की मांग
संजय पांडेय
शोहरतगढ़ थाना व तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़ी लाला निवासी कुलदीप श्रीवास्तव ने घर के बगल में स्थित 5 फीट की गली को गाँव के दबंगों द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत एसडीएम व थानाध्यक्ष से करते हुए उसपर तत्काल रोक लगाने की माँग की है।
कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि घर के पश्चिम तरफ 5 फिट की गली है।जिसका उपयोग वर्षो से आने जाने के लिए होता आ रहा है। गाँव के कुछ दबंगों द्वारा अवैध तरीके से गली रास्ते पर ही कब्जा किया जा रहा है। मना करने के बाद भी निर्माण कार्य को नहीं रोका जा रहा है।कुलदीप श्रीवास्तव ने एसडीएम शोहरतगढ़, थानाध्यक्ष सहित आला अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर गली,रास्ते के जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है।