मनरेगा कार्यों की शिकायत पर जांच टीम ग्राम पंचायत भेलौजी और महुआ पहुंची , शिकायत कर्ता भी मौके पर रहे मौजूद

मनरेगा योजना के कार्यों , नव निर्मित पंचायत भवन एवं खड़नजा आदि कार्यों का
किया स्थलीय जांच

सम्बन्धित फ़ाइल और स्थली जाँच दोनो का मिलान करने के बाद ही असली तथ्य सामने आएगा – जांच टीम
—————————

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन , ग्राम अभियंत्रण सेवा के अवर अभियंता राकेश यादव , जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के सहायक मुन्ना प्रसाद की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को ग्राम पंचायत भेलौजी और महुआ मे प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यो के शिकायत का किया स्थलीय जाँच ।

जाना जमीनी हकीकत की कहानी । विदित हो कि विकास खंड लोटन अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलौजी सिद्धार्थनगर निवासी मुकेश मणि ट्रिपाठी पुत्र श्रीनेवास द्वारा ग्राम पंचायत भेलौजी मे मनरेगा योजना अंतर्गत वर्तमान ग्राम प्रधान सुरेंद्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2021 -2022 एव 2022 -2023 मे कराये गये कार्य की जाँच हेतु बीते दिनांक 2 जनवरी 2023 को जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर को एक शिकायती पत्र दिया था।

उक्त शिकायती पत्र मे आवेदक त्रिपाठी द्वारा ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा है गया है कि ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया
सभी कार्य मानक के विपरीत है । सरकारी धन का बंदर बांट किया गया है । आरोप मे यह भी कहा है की ग्राम पंचायत मे कुछ जगहों पर कार्य हि नहीं हुआ और भुगतान भी हो गया
है । जो कार्य हुआ भी तो प्रस्ताव के विपरीत हुआ है ।

कोई कार्य प्रस्ताव के अनुरूप नहीं है । आरोप के अगली पंक्ति मे पूर्व मे दिये गये शिकायती पत्र मे कार्यक्रम अधिकारी एवं सेक्टर प्रभारी पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि सुविधा शुल्क लेकर बिना दिनांक व कारण अस्पस्ट लिख कर जाँच रिपोर्ट को को निपटा दिया गया है । इसी प्रकार से ब्लॉक के तकनीकी सहायक पर भी असरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान के भुगतान करा दिया गया है ।

इसके अलावा दिए गये शिकायती पत्र मे मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के पांच विन्दुओं पर जांच कि मांग कि थी । जिसमे ग्राम पंचायत भवन के निर्माण मे घटिया इंट ,मोरंग और मानक के विपरीत , पूर्व प्रधान शीतल द्विवेदी के घर के सामने खड़नजा सहित अन्य विन्दुओं कि जाँच का मुद्दा था ।

गुरुवार् को जाँच टीम जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन , ग्राम अभियंत्रण सेवा के आवर अभियंता राकेश यादव , जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के सहायक मुन्ना प्रसाद कि संयुक्त रूप सेक्टर सबसे पहले ग्राम महुआ मे पहुंची फिर ग्राम भेलौजी मे गई ।

प्रधान द्वारा ग्राम महुआ मे नवनिर्मित पंचायत भवन , खड़ंजा , बगल मे अधूरे गढ्ढे एवं ग्राम भेलौजी मे प्राथमिक विद्यालय से रोड तक लगे इंटर लाकिंग , खड़नजा , भीट सहित अन्य स्थलीय् कार्यों का विधिवत जाँच व निरीक्षण किया । इसी दरमियांन ग्रामीणों के कई मौखिक सवालों के जवाबो को देते हुए
जाँच टीम वापस गई ।
——————–
इनसर्ट
———-
सम्बन्धित फ़ाइल और स्थली जाँच दोनो का मिलान करने के बाद ही असली तथ्य सामने आएगा – जांच टीम
—————-
सिद्धार्थनगर । संयुक्त जाँच टीम के राजन और राकेश यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि शिकायत हुआ था । जाँच मिली थी । स्थली जाँच कर लिया गया है । अब उक्त शिकायत से सम्बन्धित फ़ाइल और स्थली जाँच दोनो का मिलान करके हि रिपोर्ट मे असली तथ्य सामने आएगा । जिसे जिला अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जायेगा । आगे कि कार्रवाई जिला अधिकारी करेंगे ।

इस संबंध मे ग्राम प्रधान सुरेंद्र ने बताया की हम तो सरकार के मंशा के अनुरूप समस्त जनहित विकास कार्य कराया जा रहा है । शिकायत करता ट्रिपाठी बे बुनियाद आरोप लगा रहे है । इसी क्रम मे शिकायत कर्ता मुकेश मणि ट्रिपाठी का कहना है की जब तक सत्यता स्पस्ट नहीं होगा । तब तक शिकायत किया जाएगा । लोग भूल रहे है की सूबे मे बाबा का सरकार है ।

जांच अवसर पर ग्राम विकास / ग्राम पंचायत अधिकारी प्रियंका गोस्वामी , ग्राम प्रधान सुरेंद्र , अशोक मणि त्रिपाठी , प्रेम बाबा , हरि प्रधान , आदित्य मणि ट्रिपाठी , प्रेम नाथ त्रिपाठी , अस्ट भुजा शुक्ला, गगोत्री मणि ,पुरसोत्तम मणि , सच्चिदानंद , राजेश , विनोद शुक्ला , दैजू बाबा सहित दर्जनों ग्रामीण पर मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post