Skip to content
विनय त्रिपाठी
बांसी – मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा विकास खण्ड बांसी के ग्राम पंचायत डडवल घाट मे आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया गया l
डडवल ग्राम राप्ती नदी के समीप स्थित है l चौपाल में लाल जी शुक्ल,खण्ड विकास अधिकारी बांसी सहित एडीओ पंचायत व कृषि, पशुपालन सहित सभी विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे l
चौपाल में भारत सरकार एवम उoप्रo शासन द्वारा संचालित सभी लाभार्थी परक योजनाओं एवम जन कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति एवम लाभार्थी का सत्यापन किया गया l पीडीएस राशन वितरण एवम बाल विकास विभाग द्वारा ड्राई राशन किट वितरण का सत्यापन प्रमाणीकरण लाभार्थी से किया गया l
कोटेदार, आंगनवाड़ी, सफाई कर्मी, प्राथमिकी विद्यालय के शिक्षक के कार्य व्यवहार के सम्बन्ध में ग्राम वासियों से जानकारी प्राप्त किया गया l ग्राम वासियों द्वारा सभी के कार्यों को संतोषजनक बताया गया l
सभी ग्राम वासियों से आयुष्मान भारत योजना से आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराने तथा सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करने पेंशन योजनाओं में आधार जोड़ने का अनुरोध किया गया l खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम में सभी चक मार्ग की सूची प्राप्त कर उप जिलाधिकारी के सहयोग से उनको कब्ज़ा मुक्त कराकर मनरेगा से मिट्टी पटाई करना सुनिश्चित करें l
ग्राम प्रधान एवम अन्य ग्रामवासियों द्वारा मुख्य मार्ग से ग्राम तक सड़क के मरम्मत कराने, फजीहतवा नाला से ग्राम को बचाने के लिए बांध बनाने का अनुरोध किया गया l जिसके लिए सभी संबंधित को निर्देशित किया गया l
चौपाल में कुछ ग्रामवासियों द्वारा बाढ़ से हुई नुकसान का मुवाबजा न मिलने की बात कहा गयाl जिसके लिए राजस्व विभाग को निर्देश दिया गया मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा ग्राम वासियों से पीएम किसान योजना में ई.केवाईसी कराने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कैम्प लगाकर कराने के निर्देश दिया गया l
error: Content is protected !!