स्वनिधि महोत्सव का आयोजन स्ट्रीट वेण्डर, रेहड़ी पटरी, ठेला लगाने वाले लोगो को पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 10000 का ऋण

कोविद महामारी के दौरान यह योजना अपने लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाई जबकि उस समय लोगों के पास पैसे की सबसे जादा तंगी थी रेहड़ी पटरी वाले बैंकों के चक्कर लगाया करते थे |

विनय त्रिपाठी 

सिद्धार्थनगर – आजदी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वनिधि महोत्सव का आयोजन लोहिया कला भवन में मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 01 जून 2020 में आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी। जो कोविड-19 महामारी से प्रभावित स्ट्रीट वेण्डर्स को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए है। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने कहा कि स्वावलम्बी रेहड़ी पटरी वालो का उत्सव है।

आवास और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्ट्रीट वेण्डर, रेहड़ी पटरी, ठेला लगाने वाले लोगो को पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 10000 का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसको समय से जमां करने पर 7 प्रतिशत ब्याज की सब्सिडी प्राप्त होगी तथा द्वितीय किश्त 20000 एवं तृतीय किश्त 50000 का स्वीकृत होगा।

इस योजना के माध्यम से लोगो में डिजिटल लेनदेन करने में प्रोत्साहन हेतु कैशबैक भी मिल रहा है। जिससे ट्रान्जेक्शन करने वाले व्यक्ति की हिस्ट्री मजबूत होगी तथा बैंक द्वारा ऋण आसानी से प्राप्त होता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार की गारण्टी व अन्य किसी चीज की आवश्यकता नही है।

इससे संबधित 08 योजनाएंः- प्रधानमंत्री जन-धन योजना, रजिस्ट्रेशन अण्डर बीओसीडब्ल्यू, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजनाप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना संचालित है जिसका लाभ सभी लोग ले सकते है।

इस अवसर पर लाभार्थियों को प्रशस्ति-पत्र दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्र के सभी लोग पात्र लाभार्थी आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त करे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव, स्ट्रीट वेण्डर, लाभार्थी तथा अन्य संबधित उपस्थित थे।