बी एस पी की लोकसभा चुनाव जीतने के लिए उर्जावान युवाओं को बूथ कमेटी से जोड़ने की जरूरत – इरफ़ान मलिक

 nizam ansari 

डूमरियागज !बहुजन समाज पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक डूमरियागज इरफ़ान मलिक के आवास पर किया गया!

बैठक के मुख्य अतिथि सेक्टर प्रभारी भरतलाल निषाद ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले संघटन को को चुस्त दुरूस्त करने के लिए कमेटी मे नौजवानों को लेकर चलना होगा जब नई जनरेशन काम करेगी तब पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होता है!

अध्यक्षता कर रहे सेक्टर प्रभारी बस्ती मंडल दिनेश चंद्र गौतम ने कहा कि जो कार्यकर्ता चुनाव में काम नहीं किया उसको चिन्हित कर के उन के जगह पर दूसरे साथी को मौका देना है |

बैठक मे जिलाध्यक्ष राजकुमार आर्य ने कहा की हम सब मिल कर हर बूथो नौजवानों की टीम बना कर लोकसभा चुनाव मे बसपा का परचम लहराने का काम करेगे इसी तरह पूर्व मंडल प्रभारी बस्ती मंडल इंद्रजीत गौतम ने कहा कि सभी साथी मिल कर बूथ व सेक्टर कमेटी सही कर ले किसी भी दशा मे काम ना करने वालों को कमेटी मे पदाधिकारी ना बनावे!

बैठक को पूर्व प्रत्याशी इरफ़ान मलिक जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद नगर पंचायत अध्यक्ष डूमरियागज अतीकुररहमान दिनेश चंद्र पांडेय आलोक तिवारी ने भी सम्बोधित किया। बैठक का संचालन विधानसभा अध्यक्ष विरेंद्र कुमार गौतम ने किया

बैठक मे जिला सचिव विजयपाल कनौजिया मिस्री लाल जिला कोषाध्यक्ष आलोक तिवारी जिला कार्यकडनी सदस्य सुजीत कुमार अशोक कुमार बौध्द गोविन्द गौतम मानिक राम गौतम रंजीत कुमार आलोक गौतम राकेश गौतम रामानुज गौतम बाबू लाल फूल चंद सतेंद्र कुमार दीपांकर गौतम विशूलधर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post