2000 पैकेट सिगरेट की तस्करी करते एक गिरफ्तार

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने नाका के दौरान मंगलवार की रात में 2000 पैकेट सिगरेट जब्त किया है। जानकारी देते हुए कमांडिंग अधिकारी 43वी वाहिनी विशाल कुमार ने बताया कि हमें सुचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तम्भ संख्या 543/ (36) के पास से सिगरेट की तस्करी होने वाली हैI

सुचना प्राप्त होते ही सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी शिहाबुद्दीन भी.बी. और आरक्षी वाई. रामकृष्णा के साथ विशेष नाका पार्टी सीमा स्तम्भ संख्या 543/(36) के लिए रवाना हुई I चिन्हित स्थान के समीप पहुँचते ही नाका पार्टी ने देखा कि एक व्यक्ति साइकिल पर चार कार्टून लिए नेपाल से भारत की ओर आ रहा है।

संदेह के आधार पर नाका पार्टी द्वारा उस व्यक्ति को रोककर पूछ-ताछ एवं उसके सामान की तलाशी ली गई। जिसमें सहारा सिगरेट के 2000 पैकेट पाया गया, जिसे अवैध रूप से नेपाल से भारत लाया जा रहा था। तत्पश्चात, नाका पार्टी द्वारा 2000 पैकेट सिगरेट को जब्त कर तस्कर जिसका नाम राममिलन लोध, पुत्र गौरी लोध गाँव- ओदवालिया, थाना कलिदह, जिला रुपनदेही है को बरामद सिगरेट के साथ उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत सीमा शुल्क कार्यालय, ककरहवा को सुपुर्द कर दिया गया।

कमांडिंग अधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post