Skip to content
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । नवागत खंड विकास अधिकारी उसका बाजार श्याम मुरली मनोहर मिश्र का अध्यक्ष प्रधान संघ उसका बाजार श्रीष प्रताप उर्फ़ सोनू यादव एवं उनकी टीम ने शुक्रवार को ब्लॉक परिसर सभागार एवं दफ्तर मे बुके देकर स्वागत किया ।
बी डी ओ कृतिका सिंह को खंड विकास अधिकारी शोहरतगढ़ का प्रभारी नियुक्त किए जाने से उसका रिक्त हो गया था ।
नियुक्त खंड विकास अधिकारी ने प्रधान गणो को आश्वस्त्
करते हुए कहा सरकार के मंशा के अनुरूप सारी समस्याओं का समाधान होगा ।
किसी भी तरह की समस्या के समाधान हेतु सीधा सम्पर्क स्थापित करें । सचिव और विकास से सम्बन्धित सहयोगियों के आपसी समंजस्य और बेहतर परियोजनाओं के साथ ग्राम पंचायतो के विकास मे कोई कोर कसर नही रहेगा ।
इस मौके पर ग्राम पंचायत सोहास दरमियानी के ग्राम प्रधान नजीर अहमद अमित कुमार ग्राम प्रधान सेमररहना , श्घनश्याम राय श्री ब्रह्मचारी दुबे ग्राम प्रधान तिगरा उमेश , लक्ष्मणपुर प्रधान रामकिशन ,ताल नटवा प्रधान मनोज कुमार , हाथी वालाताल प्रधान अमित कुमार , ग्राम प्रधान चिरई द्वितीय सुरेंद्र कुमार
ग्राम प्रधान सोहास जनूबी के प्रधान प्रतिनिधि महबूब चौधरी , सोहास दरमियानी के प्रधान नजीर अहमद , अवनीश कुमार ग्राम प्रधान सजनी , ग्राम प्रधान अजगरा संजय यादव , ग्राम प्रधान रुआब अली पोखरभिटवा , सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।