प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना वर्ष 2023-24 के कार्यक्रम का आयोजन

इसरार अहमद

सिद्धार्थनगर 12 जून 2023/प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत किसानो को उनके फसल उत्पादो के लिये कृषि केन्द्र (एग्रीजंक्शन) के बैनर तले समस्त सुविधायें वन स्टॉप शॉप के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद-सिद्धार्थनगर के निवासी बेरोजगार कृषि स्नातक / कृषि व्यवसाय प्रबन्धक स्नातक / स्नातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषयो यथा उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशु चिकित्सा,मुर्गी पालन एवं इस तरह की गतिविधियो जो किसी राज्य / केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालय से डिग्रीधारी है जो आई०सी०ए०आर० / यू०जी०सी० एवं अनुभव प्राप्त डिप्लोमाधारी / कृषि विषय मे इन्टरमीडिएडयोग्य प्रार्थी पर भी विचार किया जायेगा। आवेदन पत्र एग्री जंक्शन केन्द्र की स्थापना हेतु दिनॉक 30.06.2023 की सायं 5:00 बजे तक कार्यालय उप कृषि निदेशक सिद्धार्थनगर मे आमंत्रित किये जायेंगे। आवेदक की आयु 12.06.2023 को अधिकतम 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये अनु0जाति / अनु0जनजाति / महिला आवेदको के लिए आयु मे 05 वर्ष की छूट है। पात्र अभ्यर्थियो मे जिनकी जन्मतिथि पहले है उन्हे वरियता दी जायेगी। योजनान्तर्गत कुल 30 एग्री जंक्शन केन्द्र स्थापित किये जाने का लक्ष्य है।
उक्त आशय की जानकारी उप कृषि निदेशक अरविंद कुमार विश्वकर्मा द्वारा दिया गया है।